December 23, 2024

गरियाबंद ज़िले की बेटी बनी स्पेस यंग साइंटिस्ट : ग्रैंड फिनाले में साक्षी जायसवाल ने जीता पुरस्कार

0

गरियाबंद की 8वीं की छात्रा साक्षी जायसवाल स्पेस किड्स इंडिया के स्पेस साइंटिस्ट के ग्रैंड फिनाले में सम्मानित हुई

IMG_7140

गरियाबंद।गरियाबंद. नवोदय विद्यालय पांडुका, गरियाबंद की 8वीं की छात्रा साक्षी जायसवाल स्पेस किड्स इंडिया के स्पेस साइंटिस्ट के ग्रैंड फिनाले में सम्मानित हुई. साक्षी ने स्पेस किड्स इंडिया संस्था के ग्रैंड फिनाले के नौवें संस्करण स्पेस किड्स इंडिया यंग साइंटिस्ट इंडिया चैलेंज 2022- 23 प्रतियोगिता में शामिल होकर स्पेस यंग साइंटिस्ट बनीं.,यह प्रतियोगिता चेन्नई में 3 व 4 मई 2023 को आयोजित की गयी छात्रा साक्षी ने स्पेस साइंस वर्ग में भाग लिया, इस प्रतियोगिता में छात्रा साक्षी के द्वारा ग्रांड फिनाले में मॉडल और प्रस्तुति प्रस्तुत कि छात्रा साक्षी ने बताया की यहाँ तक पहुचाने में नवोदय विद्यालय के साइंस शिक्षिका ममता मेंम मार्गदर्शिका रही। साक्षी जायसवाल स्पेस साइंस को लेकर एक मॉडल तैयार की थी जिसका छत्तीसगढ़ राज्य से गवरमेंट स्कूल के ओर से चयन हुआ थाा। साक्षी जायसवाल छत्तीसगढ़ की एक अकेली छात्रा है जिसका स्पेस किड्स इंडिया में चयन हुआ हैै। यंग साइंटिस्ट इंडिया के आयोजन में पूरे भारत देश के प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें जम्मु कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के जिसमें आठ केंद्रशासित प्रदेश व 28 राज्य के अलग-अलग जगहों से कुल 3000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. जिसमें से ग्रांड फिनाले के लिए कुल 66 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया था। यंग साइंटिस्ट इंडिया तीनों चरणों के लिए साक्षी ने पूरे भारत भर में अपना प्रतिभा दिखाते हुए चयन होकर अंतिम फाइनल में स्थान बना कर ग्रांड फिनाले में शामिल हुई ।

स्पेस किड्स इंडिया के प्रमुख व सी ई ओ श्रीमती केसन के कर कमलों से पुरूस्कृत हुआ। स्पेस किड्स इंडिया प्रमुख श्रीमति केसन ज़ीरो ग्रैविटी में उड़ान भरने का अनुभव हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला हैं. साथ ही उन्हें अमेरिका में एक सेलिब्रिटी अंतरिक्ष मिशन के जरिए शून्य गुरुत्वाकर्षण का अनुभव भी हैं। श्रीमती केसन ने भी बधाई दिया। साक्षी जायसवाल को इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र राम सहित शिक्षक- शिक्षिकाओ ने भी बधाई व शुभकामनाएं दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed