December 26, 2024

गौठान समिति ननसिया के समूह की महिलाओं में बिखरी खुशियां

0
गौठान समिति ननसिया के समूह की महिलाओं में बिखरी खुशियां

रायपुर, राज्य शासन की महत्वाकांक्षी ’गोधन न्याय योजना’ के तहत रायगढ़ जिले के अंतर्गत गौठान समिति ननसिया के समूह की महिलाओं में अपनी बढ़ती आय से खुशियां छा गई है। कल पशुपालकों को गोबर की 6वीं किश्त की राशि के ऑनलाइन भुगतान के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से चर्चा करते हुए गौठान समिति ननसिया की महिला समूह ने यह जानकारी दी। समूह द्वारा वर्तमान में गोबर की खरीदी के अलावा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, मशरूम उत्पादन सहित सब्जी-भाजी और गेंदा फूल आदि की खेती कर निरंतर आय अर्जित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने ननसिया के महिला समूह से बात-चीत के दौरान उन्हें अपने चुने हुए आयमूलक गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए प्रोत्साहित भी किया।
गौठान समिति ननसिया के मां वैभव लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह 10 महिलाएं जुड़ी हुई है। इनके द्वारा परस्पर सहयोग से गोबर खरीदी से लेकर साग-सब्जी के उत्पादन सहित विभिन्न आयमूलक गतिविधियों का बेहतर तरीके से संचालन किया जा रहा है। समूह की महिला श्रीमती प्रीति पटेल ने बताया कि गौठान समिति ननसिया में अब तक राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना के तहत एक हजार 732 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है। इससे अभी तक लगभग डेढ़ क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण भी हो चुका है। इसके अलावा 7 हजार रूपए तक की साग-सब्जी और लगभग 20 हजार रूपए की राशि के मशरूम का विक्रय किया जा चुका है। साथ ही वर्तमान में 30 डिसमिल रकबा में गेंदा फूल की खेती भी की जा रही है। आगामी दशहरा-दीपावली जैसे त्यौहारों में इसकी काफी मांग होगी और इन गतिविधियों से समूह को हर मौसम में भरपूर आमदनी मिलने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed