कांग्रेसियों ने किया सुंदरकांड का पाठ, मुख्यमंत्री को गाली देने वालों के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना
राजधानी में बजरंग दल के प्रदर्शन में एक प्रदर्शनकारी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गाली दे दी थी। जिसका वीडियो खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेयर किया था।
रायपुर। राजधानी में बजरंग दल के प्रदर्शन में एक प्रदर्शनकारी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गाली दे दी थी। जिसका वीडियो खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेयर किया था। जिसके बाद सीएम को दी गई गाली के जवाब में कांग्रेसियों ने बजरंग दल वालों की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ किया।
राजीव गांधी चौक के हनुमान मंदिर के सामने कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, निगम सभापति प्रमोद दुबे, महापौर एजाज ढेबर समेत कई कांग्रेस नेता यहां सुंदरकांड का सामूहिक पाठ करने पहुंचे। वहीं मामले में बीजेपी प्रवक्ता अमित साहू ने कहा, जिस बजरंग दल को बैन करने की बात कांग्रेसी कर रहे हैं, आज उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर हवन यज्ञ कर रहे हैं। ये अच्छी बात है। उनसे कांग्रेसी लगातार प्रेरणा लेते रहे हैं इसलिए उनके मार्ग पर चल रहे हैं। साहू ने कहा कि जो संस्था सनातन धर्म की रक्षा का काम करती है। उसे बैन नहीं बल्कि उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।