भीषण सड़क हादसा, 11 लोगो की दर्दनाक मौत, मृतकों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल, शादी में जा रहे थे सभी
भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।
धमतरी – भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। ये हादसा धमतरी,कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास की बताई जा रही है। जहाँ 11 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में महिला,पुरुष और बच्चे बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक धमतरी के सोरम के बुलेरो सवार लोग चारामा इलाके के मरकाटोला शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान कांकेर से धमतरी के तरफ आ रहे ट्रक और बुलेरो में एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में दर्दनाक 11 लोगों की मौत हो गयी।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुरुर पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद की घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि अभी अभी सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 11 लोगों की मृत्यु हो गई है। ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे।