छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा बोरे-बासी तिहार: मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू और रायपुर कलेक्टर ने श्रमिकों के सम्मान में खाई बोरे बासी
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर छत्तीसगढ़ में आज बोरे-बासी तिहार मनाया जा रहा है। प्रदेश भर में आज तमाम मंत्री नेता,जनप्रतिनिधि ,IAS और IPS अफसर बोरे-बासी खाकर तिहार मना रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजदूर दिवस पर प्रदेशवासियों से बोरे-बासी खाने की अपील की है। PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम ने परिवार के साथ बोरे-बासी खाया है।
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रदेश के गृह, लोक निर्माण, जेल, पर्यटन तथा धर्मस्व विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी बोरे बासी खाकर श्रमिकों को सम्मान दिया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों सहित सभी श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी।
रायपुर कलेक्टर सर्वेश एन भूरे ने भी बोरे बासी खाकर दिन की शुरूआत की और बोरे बासी खाते हुए सोशल मीडिया में फोटो शेयर की है।