बीजेपी कांग्रेस के सुशील शुक्ल और धनंजय सिंह के साथ डिबेट में हिस्सा नहीं लेगी
छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस की तर्ज पर अब डिबेट में दो कांग्रेस प्रवक्ताओं का बहिष्कार कर दिया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस की तर्ज पर अब डिबेट में दो कांग्रेस प्रवक्ताओं का बहिष्कार कर दिया है। तत्संबंध में बीजेपी प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने फरमान जारी किया है। जिसमे कांग्रेस के प्रवक्ता सुशिल आनंद शुक्ल और धनंजय सिंह ठाकुर पर असंसदीय भाषा का उपयोग करने का आरोप मढ़ा है। इसलिए बीजेपी के नेताओं को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए उक्त दोनों कांग्रेस प्रवक्ताओं के साथ किसी भी चैनल के डिबेट में हिस्सा नहीं लेने को कहा गया है।
बीजेपी का पत्र –