रायपुर : मुख्यमंत्री शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने कल जाएंगे दंतेवाड़ा
आईआईटी भिलाई का लगभग 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
रायपुर। आईआईटी भिलाई का लगभग 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जुलाई में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यहां क्लास लगनी शुरू हो जाएंगी। उद्घाटन से पहले आईआईटी कैंपस को पूरी तरह से कंप्लीट करना है।
आईआईटी के निर्माण कार्य को देखने के बाद सांसद बघेल ने बताया कि अभी भी काफी निर्माण कार्य होना बाकी है। इसका निर्माण एल एंड टी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। उन्हें जून लास्ट तक की डेड लाइन दी गई है। ऐसे में मात्र दो महीने में निर्माण कार्य को कैसे पूरा यह समझ से परे है। इंजीनियर आर शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने इसे पूरा करने का वादा किया है। सांसद ने कहा कि वो इस निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री सिर्फ यहां का फीता काटकर नहीं चले जाएंगे। वो ऐसे नेता हैं, जो पूरे निर्माण को घूमकर देखेंगे। यदि उन्हें कोई कमी मिली तो उसके लिए तैयार रहेंगे। सांसद ने आर शुक्ला से कहा कि वो लोकल लोगों लगाकार मैन पॉवर को बढ़ाएं और पूरा काम दो महीने के अंदर पूरा करें।