छत्तीसगढ़ के नेताओं की ट्विटर आईडी से ब्लू टिक हुआ गायब, लिस्ट में पूर्व सीएम, टीएस सिंहदेव समेत कई मंत्रियों के नाम शामिल
ट्विटर ने शुक्रवार को कई नामचीन हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है
रायपुर। ट्विटर ने शुक्रवार को कई नामचीन हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, मंत्री टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, कवासी लखमा और सरोज पांडे समेत कई मंत्री और नेताओं के नाम शामिल हैं।
कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया, अनिला भेड़िया, प्रेमसाय सिंह टेकाम, गुरु रूद कुमार के भी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है। इसके अलावा बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर के भी अकाउंट से भी ब्लू टिक वेरिफकेशन हटा दिया गया है।
इन नेताओं और मंत्रियों के अकाउंट में है ब्लू टिक
ऐसे नेता जिनके टि्वटर अकाउंट में ब्लू टिक अभी दिखाई दे रहा है, उनकी संख्या बेहद कम है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री जयसिंह अगवाल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के ट्विटर अकाउंट में अब भी ब्लू टिक लगा हुआ है।