मंत्री अमरजीत भगत ने महामाया एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, 30 अप्रैल को ट्रायल
जिले के मां महामाया एयरपोर्ट का ट्रायल 30 अप्रैल के बीच किया जाना है.
जिले के मां महामाया एयरपोर्ट का ट्रायल 30 अप्रैल के बीच किया जाना है. जिसको लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया.
आपको बता दें कि सरगुजा संभाग के लोगों के लिए उड़ान बनने की राह आसान नजर आ रही है, क्योंकि प्रदेश की खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि माँ महामाया एयरपोर्ट का कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं उड्डयन विभाग द्वारा 30 अप्रैल तक ट्रायल किया जाना है.
जिसको लेकर आज खाद्य मंत्री निरीक्षण करने पहुंचे हैं, और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कर विमान ट्रायल के लिए एयरपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है. जिससे कि सरगुजा संभाग के लोगो को हवाई से जल्द से जल्द मिल सके।