CG BREAKING : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद CRPF जवानों को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 84वें सीआरपीएफ दिवस के अवसर पर कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी।
जगदलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 84वें सीआरपीएफ दिवस के अवसर पर कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले अमित शाह ने परेड की सलामी ली। अमित शाह ने बलिदानी जवानों के परिजनों को सम्मानित किया।
गौरतलब है कि बीते दिन शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत किया गया। भाजपा पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फूल भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों स्वागत के लिए मौजूद थे। बता दें सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पहुंचे हैं। बीती रात को उन्होंने सुरक्षाबल अधिकारियों की बैठक ली। जिसके लिए आधे घंटे का समय आरक्षित रखा गया थी। बता दें छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के विरुद्ध युद्ध निर्णायक मोड़ पर है। सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में नक्सलवाद के विरुद्ध मास्टर प्लान पर चर्चा होगी।