संवैधानिक प्रक्रिया के तहत सदस्यता रद्द हुई…, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर बोले अरूण साव
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होते ही कांग्रेसियों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है
रायपुर। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होते ही कांग्रेसियों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यलय की दीवार पर कालिख पोत कर आक्रोश जताया है।
वहीं राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किये जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कोर्ट ने विधिवत कार्यवाही के बाद फैसला सुनाया है और संवैधानिक प्रक्रिया के तहत उनकी सदस्यता रद्द की गई है। कोई फैसला उनके अनुकूल आता है तो प्रसन्न हो जाते हैं प्रतिकूल आता है तो लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तोड़ कर टिप्पणी करते हैं। एक समाज विशेष को अपमानित करने के लिए माफी मांगने की जगह कांग्रेस गैर लोकतांत्रिक बातें कर रही है प्रजातंत्र के लिए यह ठीक नहीं।