नारायणपुर जिले के अंजरेल में नक्सलियों ने किया आगजनी, एक अजाक्स मशीन, एक ट्रैक्टर और पिकअप को जलाया
जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर खोड़गांव पंचायत के आश्रित गांव अंजरेल के पटेल पारा में नक्सलियों ने बुधवार की शाम जमकर उत्पात मचाया
नारायणपुर। जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर खोड़गांव पंचायत के आश्रित गांव अंजरेल के पटेल पारा में नक्सलियों ने बुधवार की शाम जमकर उत्पात मचाया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3:50 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। जिसमें एक अजाक्स मशीन, एक ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन शामिल है।
वाहन चालक और परिचालक सभी सुरक्षित है। विदित हो कि इस इलाके में खनन कार्य शुरू होने के बाद से नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पिछले कई दिनों से आ रही थी। नक्सलियों की रावघाट कमेटी के 15 से 20 नक्सलियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। इस दौरान महिला नक्सलियों की मौजूदगी भी बड़ी संख्या में रही है। हथियारों से लैस वर्दीधारी नक्सलियों के द्वारा सड़क निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी वाहन चालकों को दी गई है। बीएसएफ कैंप से 3 किलोमीटर दूर नक्सली वारदात हो जाने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए अंजरेल की पहाड़ियों से लौह अयस्क की धुलाई की जा रही है। तीनों वाहन ठेकेदार संजय सोमानी की बताई जा रही है।
एसपी ने घटना की पुष्टि
घटना की पुष्टि करते एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था। ठेकेदार के द्वारा पुलिस विभाग को सूचना दिए बगैर ही निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई थी। घटना के बाद इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।