विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू
राजधानी रायपुर में आज विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा होने जा रही है
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा होने जा रही है. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी, लेकिन उसके पहले ही राजनीतिक बयानबाजी होने लगी है. एक तरफ कांग्रेस ने आयोजन के पिछले बार की तरह राजनीतिक रूप नहीं होने लेने की बात कही है, वहीं भाजपा ने इसे पूरी तरह से धार्मिक आयोजन करार दिया है.
कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आयोजन को लेकर कहा कि चाहे धर्म सभा हो या संतों की यात्रा हम उसका स्वागत करते हैं. लेकिन इसके पीछे राजनीतिक दृष्टांत नहीं होना चाहिए. पिछली बार धर्म सभा में हमने मदद भी की थी, उस समय राष्ट्रपिता को अपमानित किया गया था. ऐसी प्रक्रिया ना दोहराई जाए. अगर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो छत्तीसगढ़ उचित स्थान नहीं है. उसके लिए इन्हें उत्तर प्रदेश या अन्य भाजपा शासित अन्य राज्यों में जाना चाहिए, जहां दूसरे धर्म के लोगों की संख्या ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में 97 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है. इस यात्रा से संघ और भाजपा का राजनीतिक स्वार्थ दिख रहा है।
सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि यह राजनीति का आयोजन नहीं है, यह आयोजन हिंदुओं के लिए है. पिछली बार की धर्म सभा कांग्रेसियों द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे गए थे. आज की धर्म सभा विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित है. इसका प्रमुख काम धर्मांतरण को रोकना है. हिंदुओं के खिलाफ एफआईआर हो रहे हैं. जो मिशनरिया धर्मांतरण का प्रयास कर रही, उन पर एफआईआर नहीं हो रहा है. इसलिए ये कह रहे कि भाजपा शासित प्रदेशों में यात्रा निकाले. क्या यहां हिंदुओं की यात्रा निकालने पर भी प्रतिबंध है. अवधेशानंद गिरी इस धर्मसभा की अध्यक्षता कर रहे हैं, वे सभी संतों का मार्गदर्शन करेंगे. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बंद होना चाहिए.