December 24, 2024

बीजेपी के आंदोलन से पहले आईजी इंटेलिजेंस की बड़ी बैठक, 15 मार्च को एक लाख से ज्यादा जुटेगी भीड़

0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा के आंदोलन से पहले मंगलवार को पुलिस अधिकारियों की बड़ी बैठक हो रही है

WhatsApp-Image-2023-03-14-at-2.21.24-PM

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा के आंदोलन से पहले मंगलवार को पुलिस अधिकारियों की बड़ी बैठक हो रही है। आईजी इंटेलिजेंस अजय यादव बैठक ले रहे हैं। इसमें एसपी, एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी भी मौजूद है। आंदोलन के मद्देनजर पूरे राज्य से बल बुलाया गया है। आंदोलन से पहले आईजी इंटेलिजेंस पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि, रायपुर में प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा का बड़ा हल्ला बोल आंदोलन बुधवार को होगा। विधानसभा का घेराव करने से पहले पिरदा चौक पर बड़ी सभा होगी। इसमें भाजपा नेताओं के उद्बोधन के बाद कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने निकलेंगे। आंदोलन में एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। रायपुर जिले की सात विधानसभाओं को जहां पांच-पांच हजार की भीड़ लाने का लक्ष्य दिया गया है, वहीं जिले की दो विधानसभाओं से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भीड़ लाने कहा गया है। सभा के लिए स्थल का सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और महामंत्री केदार कश्यप सहित भाजपा नेताओं ने अवलोकन किया। पीएम आवास को लेकर भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है। दो माह से ज्यादा समय से गांव-गांव में इसको लेकर आंदोलन किया गया है। गांवों से निकला आंदोलन विधानसभाओं तक पहुंचा और कांग्रेस के विधायकों का घेराव किया गया, अब अंतिम चरण में विधानसभा का घेराव होगा। इसके लिए पूरी रणनीति तैयार हो गई है।

आंदोलन में भीड़ जुटाने का सबसे बड़ा जिम्मा रायपुर जिले की 9 विधानसभाओं को दिया गया है। इसमें सबसे अहम राजधानी रायपुर की चार विधानसभाओं के दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, पश्चिम से पूर्व मंत्री राजेश मूणत, उत्तर से पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी और ग्रामीण से पूर्व विधायक नंदे साहू को अपनी-अपनी विधानसभा से पांच-पांच हजार की भीड़ लाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी तरह से रायपुर ग्रामीण जिले की तीन विधानसभाओं आरंग, अभनपुर और धरसींवा को भी पांच-पांच हजार का लक्ष्य मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed