प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर नहीं लगेगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष को छतरी नहीं मिलेगी – पूर्व सीएम
विगत दिनों रायपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन की एक घटना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिक्र किया
रायपुर। विगत दिनों रायपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन की एक घटना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिक्र किया जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे धूप में खड़े थे और बगल में खड़ी सोनिया गांधी के लिए छाते की व्यवस्था थी इस पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के परिवार वाद की बात करते हुए रिमोट कंट्रोल का जिक्र किया, उस बयान का वीडियो साझा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा,
कांग्रेस में सिर्फ “सोनिया सोपान” जपा जायेगा और प्रदेश कांग्रेस में “भूपेश भजन” करने पर ही पद मिलेंगे।
सबसे वरिष्ठ नेताओं की अवमानना और एक परिवार की चाटुकारिता ही कांग्रेस के बंटाधार की वजह है।