चुनाव आयोग विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने से प्रदेश सरकार को रोके – भाजपा,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को गुप्ता समेत भाजपा नेताओं ने पत्र सौंपकर मांग की
रायपुर – भारतीय जनता पार्टी के चुनाव विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नरेशचंद्र गुप्ता और जयप्रकाश चंद्रवंशी, बृजेश पांडेय व शरद मिश्रा ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र सौंपकर प्रदेश सरकार को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने से रोकने की मांग की है। पत्र में भाजपा नेताओं ने कहा है कि महज़ 58 दिनों के अंतराल में ही प्रदेश सरकार द्वारा राज्यपाल से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की अनुमति/सहमति मांगकर नीतिगत निर्णय लेकर मरवाही विधानसभा के उपचुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के विपरीत एवं विधि का घोर उल्लंघन करते हुए राज्य सरकार द्वारा विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा नेताओं ने पत्र में कहा है कि तथ्यों एवं परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने से रोका जाए ताकि मरवाही में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान हो सके। राज्य सरकार को आगामी 03 नवंबर के बाद ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की अनुमति प्रदान की जाए।