सीएम पद को लेकर सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान…
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने बयानों को लेकर चर्चे में रहते हैं।
रायपुर । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने बयानों को लेकर चर्चे में रहते हैं। उनके कुछ बयानों ने प्रदेश की राजनीति में जमकर भूचाल ला दिया था। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया है जिसके बाद सियासी पारा चढ़ने वाला है।
दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस का महाधिवेशन शुक्रवार से शुरू हो गया है। अधिवेशन में शामिल होने देशभर के दिग्गज नेता रायपुर पहुंच रहे हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। आलाकमान के रायपुर आते ही टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि हर कोई सीएम बनना चाहता है। मेरा चेहरा भी सीएम पद के लिए था। मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा और जनता के लिए काम करूंगा। मुझे लगता है कि पीएम के चेहरे के लिए चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि किस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर अधिक उपस्थिति है।