शराब से भरे ट्रक और 2 कार को रायपुर आबकारी विभाग ने पकड़ा
शराब से भरे ट्रक और 2 कार को रायपुर आबकारी विभाग ने पकड़ा है.
रायपुर। शराब से भरे ट्रक और 2 कार को रायपुर आबकारी विभाग ने पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को शराब तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी. जिस पर टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जब्त गोवा व्हिस्की शराब करोड़ों की है. फ़िलहाल शराब भरे ट्रक और 2 कार को सिविल लाइन थाना रायपुर में रखा गया है. इस मामले में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. चार धनबाद के निवासी है और एक महासमुंद के रहने वाले है. सभी तस्करों की गिरफ्तारी पिरदा से हुई है.
नकली शराब जब्त – ज्ञात हो कि कल मुखबिर से सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने गस्त के दौरान सारंगढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुड़ेली के सदाबहार ढाबा निवासी अंकित साहू के संज्ञान अधिपत्य से 25 पेटी कुल 216 लीटर अवैध विदेशी नकली मदिरा शराब जप्त की। जहां शराब की शीशी, होलोग्राम एवं लेबल सभी नकली पाये गये। वहीं शराब की तेजी 36.6 यु.पी.है जो की शासन के मानक अनुसार नहीं है। इस दौरान आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्यवाही की गयी।