अस्पताल में मरीज के परिजन ने डॉक्टर से की मारपीट फिर दी जान से मारने की धमकी, डॉक्टरों ने कहा – कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे प्रदर्शन
जिला अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी के साथ दुर्व्यव्यार और मारपीट का मामला सामने आया है। यहां एक मरीज के परिजन द्वारा ऑन ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ के साथ विवाद के बाद जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
धमतरी। जिला अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी के साथ दुर्व्यव्यार और मारपीट का मामला सामने आया है। यहां एक मरीज के परिजन द्वारा ऑन ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ के साथ विवाद के बाद जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाना में की गई है।
जिला अस्पताल के स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. एस के मधुप ने कोतवाली टीआई प्रणाली वैध को लिखित शिकयत में बताया कि 20 फरवरी को देर रात में ड्यूटी पर तैनात थे इस बीच अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन दिलीप कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा ऑन ड्यूटी स्टाफ और मेरे साथ गाली गलौज कर कॉलर पकड़ते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा मरीज के परिजन द्वारा किया गया यह कृत्य शासकीय कार्य में बाधा एवं शासकीय अधिकारी से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी की अपराध की श्रेणी में है। ऐसे में मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
वही मामले में आ आरएमओ डॉ राकेश सोनी ने कहा कि जिला अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियों व डॉक्टरों के साथ आए दिन विवाद हो रहा है। डॉक्टर मधुप के साथ हुई घटना की शिकायत थाने में हुई है कार्यवाही नहीं होने पर विरोध होगा। डॉक्टर और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली टी आई ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।