महाधिवेशन की तैयारी देखने रायपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल ने कहा – कांग्रेस ED-CBI से डरने वाली नहीं
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी जोर-शोर से चल रहा है.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी जोर-शोर से चल रहा है. आज सुबह AICC के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर पहुंचे. उन्होंने अधिवेशन की तैयारियों को लेकर कहा,अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी हो गई है. बड़ा अरेंजमेंट किया गया है.
अधिवेशन के पहले कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी की रेड पर वेणुगोपाल ने कहा, हमें पहले से मालूम था, जब भी कांग्रेस पार्टी कोई बड़ा आयोजन करती है, बीजेपी ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करती है. कांग्रेस पार्टी ईडी और सीबीआई से डरने वाली नहीं है.
एआईसीसी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ईडी का छापा साफ तौर पर राजनीति विवाद का नतीजा है. सीबीआई और ईडी के नाम पर भाजपा डरा नहीं पाएगी. कांग्रेस किसी चीज से डरने या भागने वाली नहीं है. हमें कानून पर भरोसा है. कानून के अनुसार लड़ेंगे. हमें पहले से पता था ऐसा कुछ होने वाला है. जहां भी चुनाव या महाधिवेशन है, ईडी आती है. पूरे भारत में यह सबको पहले से पता है.
AICC के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल आज महाधिवेशन स्थल का निरीक्षण करेंगे. उनके साथ सीएम भूपेश बघेल भी निरीक्षण के लिए जा सकते हैं. इसके बाद महाधिवेशन को लेकर समीक्षा की जाएगी. इस दौरान एयरपोर्ट पर मंत्री कवासी लखमा, विधायक विकास उपाध्याय समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.