पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास पहुंचे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के खिलाड़ी
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के खिलाड़ी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास पहुंचे हैं.
रायपुर। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के खिलाड़ी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास पहुंचे हैं. इसमें भोजपुरी और साउथ की टीम पहुंची है. सभी सेलिब्रिटी पूर्व मंत्री से मिलने आए. जहां भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. मनोज तिवारी कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का रवैया भेदभाव का है.
मनोज तिवारी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस स्पीड से छत्तीसगढ़ में विकास हो रहा था, वह वह रुक गया है. बातें सिर्फ बातें ही रह गई हैं. छत्तीसगढ़ शासन का रवैया भेदभाव का है. हम चाहते हैं देश में सबका साथ सबका विकास हो.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार करती है. इस सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि पिछले बजट में छत्तीसगढ़ को ऐतिहासिक बजट दिया गया था, लेकिन सरकार जमीन नहीं दी. सहयोग नहीं दिया.
मनोज तिवारी ने कहा कि पीएम आवास में बहुत सारी गड़बड़ियां देखी गई, जब आपकी नियत यह काम की होगी कि मोदी का नाम हो जाएगा, तो फिर आप अपनी जनता के दुश्मन हैं. ऐसे लोगों का कोई स्थान नहीं बनता
वहीं अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ दौरे पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ अरविंद केजरीवाल को कभी स्वीकार नहीं कर सकता. तिवारी ने कहा कि केजरीवाल यहां से खाली जाने वाले हैं, पहले भी छत्तीसगढ़ में आजमाया था, पंजाब मॉडल से दोबारा देश के किसी भी जगह में खड़े नहीं हो सकते, पंजाब से सटा हिमाचल में उनकी लुटिया डूबी.
मनोज तिवारी ने कहा कि उनके अध्यक्ष बीजेपी में चले गए. पंजाब में अधिकारी कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ रहे हैं. देश को बांटने के नारे सरेआम लग रहे हैं. जनता बांटने वाली विचारधारा की पार्टी आम आदमी पार्टी को स्वीकार नहीं कर सकती. छत्तीसगढ़ तुमको कभी नहीं स्वीकारेगा.
वहीं रामचरितमानस विवाद पर बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि अगर ब्राह्मण कुल में परशुराम पैदा होते हैं तो रावण भी पैदा होता है, अगर यदुकुल में कृष्ण पैदा होते हैं तो कंस भी पैदा होता है. हर युग में राम और रावण कृष्ण कंस भी है, जो धर्म का विरोध करते हैं, रामचरितमानस का विरोध करते हैं, उनका अंत करने के लिए भगवान ने खुद ही कहा था कि अधर्म का नाश करने के लिए स्वयं आऊंगा, जनमानस के दिल से अधर्म का नाश करने वाले रामाकृष्ण जरूर आएंगे.