December 23, 2024

गरीबों की मुफ्त अनाज की योजना एक साल बढ़ी, एकलव्य स्कूलों के लिए 38,800 टीचर भर्ती होंगे

0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 5वां और देश का 75वां बजट पेश कर रही हैं

nirmala-seetaraman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 5वां और देश का 75वां बजट पेश कर रही हैं सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है, जो पिछले बजट में खड़ी की गई नींव पर पड़ा है। हम ऐसा भारत चाहते हैं, जहां महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जाति समेत सभी को जगह मिले।

वैसे भी निर्मला सीतारमण पिछले 4 बजट में कुछ न कुछ नया करती आई हैं। चाहे वो ब्रीफकेस से बही-खाता हो, पेपर लेस बजट हो या फिर सबसे लंबा बजट भाषण। इस बार का पता नहीं। कुछ खास हो सकता है।

अब बजट स्पीच

  • अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर: भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।
    28 महीने तक तक गरीबों को मुफ्त अनाज: कोविड महामारी के दौरान हमने यह निश्चित किया कि कोई भूखा न सोए। हमने 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 28 महीने तक मुफ्त राशन दिया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
  • प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई: 2014 से ही सरकार की कोशिश लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना और क्वालिटी देना रहा है। प्रतिव्यक्ति आय 1.97 लाख यानी दोगुने से ज्यादा हो गई है। दुनिया भारत को चमकदार सितारे की तरह देख रही है। ग्लोबल स्लोडाउन के चलते हमारी विकास दर 7% रही है। बाकी देशों की तुलना में सबसे मजबूत है।
  • डिजिटल पुस्तकालय: बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। अगले 3 साल में 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे।
  • बजट के सप्तर्षि, वित्त मंत्री ने बताया क्या है सप्तर्षि
    वित्त मत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के सात आधार बताए। इन्हें सप्तर्षि कहा गया है। 1. समावेशी विकास, 2. वंचितों को वरीयता, 3. बुनियादी ढांचे और निवेश, 4. क्षमता विस्तार 5. हरित विकास, 6. युवा शक्ति, 7. वित्तीय क्षेत्र।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि अमृत काल का विजन तकनीक संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है। इसके लिए सरकारी फंडिंग और वित्तीय क्षेत्र से मदद ली जाएगी। इस ‘जनभागीदारी’ के लिए ‘सबका साथ, सबका प्रयास’ अनिवार्य है।
  • ये हैं वे बड़ी घोषणाएं-
  • मछुआरों के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान, मछली पालन योजना, 6 हजार करोड़ का विशेष फंड
  • 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे
  • किसानों को मोटा अनाज उगाने की ट्रेनिंग दी जाएगी
  • किसानों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये ऋण की योजना
  • मेन होल की सफाई के लिए अब मशीनों का होगा इस्तेमाल, अंदर नहीं उतरेंगे इंसान
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का एक साल के लिए विस्तार किया गया
  • नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की घोषणा
  • टीचर्स ट्रेनिंग के लिए संस्थान खोले जाएंगे
  • आदिवासियों के लिए विशेष स्कूल खोले जाएंगे, 15 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा
  • पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया गया, गरीबों के घर के लिए 79 हजार करोड़ रुपये का फंड
  • गरीबों की जमानत का पैसा सरकार देगी
  • किसानों को लोन में एक साल तक छूट मिलेगी
  • 50 नए हवाई अड्डे खोले जाएंगे
  • रेलवे पर 2.4 लाख करोड़ खर्च होगा
  • अब नगर निगम अपने बॉन्ड ला सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed