भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने भूपेश बघेल जम्मू-कश्मीर हुए रवाना
राहुल गांधी के नेतृत्व में पिछले साल 7 सितंबर से जारी भारत जोड़ो यात्रा का कल सोमवार को अंतिम दिन है।
राहुल गांधी के नेतृत्व में पिछले साल 7 सितंबर से जारी भारत जोड़ो यात्रा का कल सोमवार को अंतिम दिन है। इस यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जम्मू-कश्मीर रवाना हो गए हैं।
सीएम भूपेश बघेल कल जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे, रवानगी से पहले सीएम ने पत्रकारों से कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का कल समापन है, जिसमें हिस्सा लेने जा रहा हूँ।
बता दें कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 145 दिनों में 3,970 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर चुकी है। यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से होते हुए वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में अपने आखिरी चरण में है।