मैं पैर छूकर उनसे माफी मांगूंगा: कवासी लखमा
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मुझे इस बात का दुःख है की मैं अबतक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हो पाया हूँ पर मैं 30 जनवरी को कश्मीर जाऊंगा और वहां राहुल गांधी के पैर छूकर उनसे माफी मांगूंगा
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मुझे इस बात का दुःख है की मैं अबतक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हो पाया हूँ पर मैं 30 जनवरी को कश्मीर जाऊंगा और वहां राहुल गांधी के पैर छूकर उनसे माफी मांगूंगा।
कवासी लखमा ने ये बातें शनिवार को जगदलपुर दौरे दौरान कही।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की।
लखमा ने कहा कि राहुल गांधी दुनिया के पहले ऐसे नेता हैं जो सिर्फ एक टी-शर्ट और पेंट फहनकर ठंड में कई हजार किमी की पैदल यात्रा निकाले हैं।
कवासी लखमा ने कहा कि मेरा बेटा इस यात्रा में शामिल होने गया था लेकिन मैं नहीं जा पाया। अब 30 जनवरी को मैं कश्मीर जाकर राहुल गांधी से मुलाकात करूंगा और उनके पैर छूकर माफी मांगूंगा।
आबकारी मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करें और वो आने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री बने इसके लिए वैष्णोदेवी के दरबार जाकर मन्नत भी मांगूंगा।