December 24, 2024

मंत्री टीएस सिंहदेव नहीं फहराएंगे झंडा, मुख्य अतिथि बदले गए, ठहाके में बहुत कुछ छुपा गए सिंहदेव

0

राज्य के स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरगुजा में झंडा फहराकर परेड की सलामी नहीं लेंगे।

TS-SINGHDEO

रायपुर। राज्य के स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरगुजा में झंडा फहराकर परेड की सलामी नहीं लेंगे। हालांकि राज्य शासन द्वारा जिले में झंडोत्तोलन के लिए मुख्य अतिथियों की जो सूची जारी हुई थी उसमें सरगुजा जिले के मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम था। इसके आधार पर जिला प्रशासन के द्वारा बकायदा आमंत्रण पत्र भी छपवाकर लोगों को बांटे जा चुके थे। लेकिन आखिर में ऐसा क्या हुआ कि टीएस सिंहदेव ने समारोह में मुख्य अतिथि बनने से इंकार कर दिया? उनके इनकार के बाद राज्य सरकार ने सरगुजा में झंडोत्तोलन की जिम्मेदारी संसदीय सचिव पारसनाथ रजवाड़े को दी है।

इस संबध में पूछे जाने पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि-” मैने भूपेश भाई को बता दिया था। मैं अभी भोपाल में एक शादी में शामिल होने आया हूं।”

केवल यही वजह है? आप राष्ट्रीय पर्व पर झंडोत्तोलन छोड़कर शादी में शामिल होने जायेंगे यह समझ नहीं आया? क्या वाकई शादी ही वजह है? इस सवाल पर टीएस सिंहदेव ज़ोर से ठहाका लगा देते है। या यूं कहे की ठहाके में बहुत कुछ छुपा जाते हैं।

दरअसल टीएस सिंहदेव का एक शादी में शामिल होने के लिए झंडोत्तोलन का कार्यक्रम छोड़ना किसी के गले नहीं उतर रहा है। टीएस सिंहदेव हेलीकाप्टर से भोपाल जाकर शादी में शामिल होकर आराम से अंबिकापुर लौट सकते थे लेकिन दरअसल उन्हें लौटना नहीं था इसलिए ही वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहें हैं और कारण पूछने पर ठहाका लगाकर बहुत कुछ छुपा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *