December 24, 2024

धर्मांतरण,सांप्रदायिकता के अलावा भाजपा के पास कुछ नहीं है : सीएम भूपेश बघेल

0

सीएम भूपेश बघेल भोपाल के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की

555-139 (9)

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल भोपाल के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि पहले वह बताएं कि उनकी पार्टी में कितनी स्वीकार्यता है. हमारा तो पूरा राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम चल रहा है. भारत जोड़ो इसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो भाजपा इससे बौखलाई हुई है क्योंकि इसका कोई तोड़ नहीं है ..

धान खरीदी पर भाजपा को धन्यवाद देने पर कहा

भाजपा बताएं जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तब उन्होंने धान खरीदी पर कितने बार धन्यवाद दिया था. वह दूसरे से कैसे अपेक्षा कर सकते हैं भाजपा तो 50-55 लाख मीट्रिक टन तक भी नहीं पहुंचती थी. आज 23 लाख से अधिक किसान धान बेच रहे हैं. भाजपा के समय धान का रकबा कम होते जा रहा था।किसानों की संख्या बढ़ कर 23 लाख गई. भाजपा किसान विरोधी है. हमारी शासनकाल में उत्पादन दोगुना हो गया है।
कांग्रेसी सरकार में लोगों का कृषि के तरफ रुझान बढ़ा है।

2023 को लेकर भाजपा की जशपुर में गढ़ वापसी को लेकर कहा कि इनके पास कुछ है ही नहीं। धर्मांतरण,संप्रदायिकता , दंगा फैलाना. भारतीय जनता युवा मोर्चा की रैली में देखो कैसे मारपीट कर रहे थे. ये सब दंगा फैलाने का काम कर रहे हैं,इसमें इनकी मास्टरी है। आज भाजपा छटपटा रही है. जो आज उनके पांव उखड़ गए कैसे यहां फिर पैर पसारे ये देख रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed