भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा – सेना का मनोबल गिरा रही कांग्रेस, आरक्षण मामले पर कही ये बात…
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस लगातार सेना का मनोबल गिराने का काम करते हैं
रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस लगातार सेना का मनोबल गिराने का काम करते हैं. पाकिस्तान परस्ती दिखाते रहे हैं. यह देश के लिए दुर्भाग्यजनक है इसलिए जनता इनसे दूर हो गई है. कांग्रेस सिकुड़ती जा रही है. देश की चिंता देश के प्रति इनकी भावना इस प्रकार से लगातार प्रदर्शित होती है.
कांग्रेस आरक्षण के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है. कांग्रेस आरक्षण छीनने वाली है, देने वाली नहीं है. अनुसूचित जाति को 32 प्रतिशत आरक्षण मिला था, उसको छीनने का काम कांग्रेस ने किया है. आरक्षण के नाम पर कांग्रेस राजनीति करना और भ्रम फैलाना बंद करे.
धान खरीदी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा, ज्यादा राशि केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को दी गई है. छत्तीसगढ़ सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए. छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है.
भाजपा जशपुर में गढ़ वापसी अभियान चलाएगी, इस पर साव ने कहा, बीजेपी सभी विधानसभा में पार्टी की जीत के लिए योजना बनाकर काम कर रही है. जशपुर हमेशा से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है. वहां गढ़ वापसी का भी अभियान चलाया जाएगा.
कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर साव ने कहा, कांग्रेस जनविरोधी, विकास विरोधी काम कर रही है. जनता कांग्रेस से आज दूर जा चुकी है इसलिए कांग्रेस को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाना पड़ रहा है. कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग को धोखा देने का काम किया है. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं. जनता के आक्रोश का सामना नहीं कर पा रहे हैं.
मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा, कांग्रेस के नेता जनता का सामना नहीं कर पा रहे हैं. कांग्रेस के विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री के प्रति जनता का आक्रोश दिख रहा है. कांग्रेस ने धरातल में कुछ काम नहीं किया. छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विकास को अवरुद्ध करने का काम पिछले 4 सालों में कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस वाले धीरे धीरे मानसिक संतुलन खो रहे हैं. आसंसदीय भाषा का प्रयोग लगातार कर रहे हैं.
कांग्रेस की खेलकूद वाले बयान पर साव ने कहा, सांसद खेलकूद अभियान पिछले 1 सालों से चल रहा है. बीजेपी को कांग्रेस की नकल करने की आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की नकल कर रही है.