बाइक पर बैठकर अश्लील हरकत करने वाले युवक-युवती को पुलिस ने लिया हिरासत, एसपी ने जमकर लगाई फटकार
बाइक पर बैठकर अश्लील हरकत करने वाले युवक-युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दुर्ग। बाइक पर बैठकर अश्लील हरकत करने वाले युवक-युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव युवक को जमकर फटकार भी लगाया।
दरअसल कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक—युवती बाइक पर बैठकर अश्लील हरकत करते नजर आ रहे थे। जयंती स्टेडियम पास रोड पर एक अज्ञात युवक बिना नंबर की मोटर सायकल सूजूकी में एक युवती को मोटर सायकल की टंकी पर बैठा कर अश्लील हरकत करते हुए अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ले जा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दुर्ग जिला पुलिस ने इसे अत्यन्त ही गंभीरता से लेते एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा उक्त मोटर सायकल सवार युवक–युवतियो की शीघ्र पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। इसके बाद कर युवक—युवती को हिरासत में लेकर फटकार लगाई गई।