प्रतिष्ठित चैनलों के नाम से बिल बुक छपवा कर वसूली करने वाला पत्रकार गिरफ्तार
संवाददाता- विजय पचौरी
जगदलपुर– देश के प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित चैनलों के नाम पर बिल बुक छपवा कर वसूली करने वाला एक फर्जी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जी पत्रकार बकावंड ब्लॉक का रहने वाला हैंपुलिस ने पकडे गये फर्जी पत्रकारों से फर्जी आईडी,बिल बुक ,सील बरामद किया है। उक्त पत्रकार राष्ट्रीय चैनलों के नाम पर बिल बुक छपवा कर ग्राम पंचायतों में विज्ञापन की वसूली करता था। उसने ना केवल बिल बुक छपाया बल्कि फर्जी सील लगाकर राष्ट्रीय चैनलों को बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ी,इनका शिकार ग्राम पंचायत के पंच सरपंच होते थे। विज्ञापन के नाम पर पंचायतों में बिल लगाकर जमकर वसूली कर रहे थे.इसकी जानकारी जब उक्त चैनलों के संभागीय प्रतिनिधियों को लगी तो थाना कोतवाली व बोधघाट में लिखित शिकायत की इसके उपरांत पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वसूली में संलिप्त नीलांबर सेठिया गिरफ्तार किया गया। आरोपी के बताये अनुसार बिल बुक छापने वाले शेख माकिज उर्फ़ सोनू को हिरासत में लिया है। सोनू पर बिल बुक छपाने का आरोप है।सूत्र बताते हैं कि पकड़ा गया नीलांबर सेठिया के अन्य सहयोगी भी हैं।जो गैंग बनाकर इस तरह की अवैध उगाही का कार्य चरामा से लेकर कोंटा तक करते थे। आरोपी नीलांबर सेठिया विभिन्न पंचयतों में 16 लाख 80 हजार का बिल भेज कर वसूली में जुटा था। बोधघाट पुलिस ने आरोपी नीलांबर सेठिया के खिलाफ धारा 420,419,468,471,120 तथा बिल बुक छापने वाले मकीज पर कॉपीराइट एक्ट की तहत कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज किया है। कल आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।