December 26, 2024

एयरगन के बट से किया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

0

प्रार्थी वरूण मिश्रा ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रात्रि करीबन 09.00 बजे रिलायंस मार्ट में समान लेने गया था

IMG-20230118-WA0019

प्रार्थी वरूण मिश्रा ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रात्रि करीबन 09.00 बजे रिलायंस मार्ट में समान लेने गया था उसी दौरान एक व्यक्ति अपने चारपहिया वाहन क्रमांक सी जी 04 एन वाय 9993 में आकर अपने हाथ में रखे टिशू पेपर को फेंकते हुए प्रार्थी से मेरे कार में कुछ फेंके हो कहकर विवाद करना चालू कर दिया। जिस पर प्रार्थी द्वारा उक्त व्यक्ति से बोला की यदि कुछ गाडी पर गिरा होगा तौ मै साफ कर दूंगा लेकिन वह व्यक्ति प्रार्थी को जान से मारने धमकी देते हुए, अश्लील गाली गलौच करने लगा, प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपने चारपहिया वाहन के अंदर से पिस्टल निकाल कर पिस्टल के बट से प्रार्थी के मुंह पर वार किया तथा बोला की मेरा कोई कुछ नही कर सकता और अपनी कार में बैठकर चाकू दिखाते हुए बोला कि ज्यादा करेगा तो चाकू भी मार दूंगा कहते हुए फरार हो गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 27/2023 धारा 294, 506, 323 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर जितेन्द्र ताम्रकार, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी मुजगहन तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ उक्त चारपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र करते हुए आरोपी की पहचान डूण्डा मुजगहन निवासी नूर ईस्लाम मोहम्मद के रूप में चिन्हांकित कर पतासाजी करते हुए टीम के सदस्यों द्वारा घटना के चंद घंटो के भीतर ही घटना के आरोपी नूर ईस्लाम मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी नूर ईस्लाम मोहम्मद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन, 01 नग चाकू, 01 नग एयरगन तथा एयरगन का 50 नग छर्रा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी – नूर ईस्लाम मण्डल पिता गनी मण्डल उम्र 45 साल निवासी स्वागत विहार डूण्डा थाना मुजगहन रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *