रायपुर में अफीम की तस्करी करते ढ़ाबा संचालक सहित 2 गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना खमतराई पुलिस की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक चारपहिया वाहन में कुछ व्यक्ति बिलासपुर की ओर से रायपुर आ रहे है, जो अपने पास अफीम रखें है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा द्वारा थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक सोनल ग्वाला को व्यक्तियों को चिन्हांकित कर अफीम के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने हेतु थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी चौक में नाकेबंदी पाईंट लगाया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये वाहन को आता देख रूकवाने का प्रयास करने पर वाहन का चालक वाहन की गति को तेज कर फरार होने लगा। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन का पीछा कर घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा गया। वाहन के अंदर 2 व्यक्ति सवार थे।
जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम लखविंदर सिंह उर्फ पिंटू एवं बिट्टू मसीह निवासी दुर्ग का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी कार की तलाशी लेने पर कार में अफीम रखा होना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा अफीम को झारखण्ड से लाना बताने के साथ लखविंदर सिंह उर्फ पिंटू द्वारा बताया गया कि उसका राजनांदगांव के चिचोला में ढ़ाबा है तथा वह अफीम को बिक्री करने हेतु लेकर जा रहा था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 किलोग्राम अफीम कीमती लगभग 03 लाख रूपये एवं अफीम तस्करी में प्रयुक्त इंडिगो कार क्रमांक सी जी/07/ए यू/7200 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 17/23 धारा 18बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपियों से इस काले व्यवसाय में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है, पूछताछ में जो भी नाम सामने आएंगे उन पर भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी
01. लखविंदर सिंह उर्फ पिंटू पिता स्व. माखन सिंह उम्र 41 साल निवासी जिला गरदासपुर पंजाब हाल पता – हाऊसिंग बोर्ड कालोनी फौजीनगर भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग।
02. बिट्टू मसीह पिता स्व. दर्शन मसीह उम्र 45 साल निवासी शिवाजी मोहल्ला खुर्शीपार गेट थाना खुर्शीपार जिला दुर्ग।