December 24, 2024

राजधानी में लाखों रूपए का नकली नोट पकड़ाया, दो आरोपी गिरफ्तार

0

राजधानी में नकली नोट चलने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

IMG-20230105-WA0008

रायपुर। राजधानी में नकली नोट चलने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी शहर के चूनाभठ्ठी के पास जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2000 के 93 नग, 500 के 93 नग एवं 100 के 184 नग जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट जप्त किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग ढाई लाख रूपए जब्त किया गया है। यह मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत चूनाभठ्ठी स्थित बालाजी किराना स्टोर के पास 02 व्यक्ति जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिसपर पुलिस ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शिव प्रसाद मनहरे एवं पराग रात्रे निवासी शक्ति का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास 2000, 500 एवं 100 रूपये के जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2000 के 93 नग, 500 के 93 नग एवं 100 के 184 नग जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 420, 34, 489(ई) भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी शिवप्रसाद मनहरे पूर्व में भी थाना जैजैपुर से जाली नोट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी-

01. शिव प्रसाद मनहरे पिता परसराम मनहरे उम्र 29 साल निवासी रामकरौवाडीह थाना जैजैपुर जिला शक्ति हाल चूनाभठ्ठी बालाजी किराना स्टोर्स के पास थाना गंज रायपुर।

02. पराग रात्रे पिता हरीश कुमार रात्रे उम्र 24 साल निवासी मालखरौदा जिला शक्ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed