आरक्षण के बाद अब प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सदन में सरकार को घेरेगी विपक्ष
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दो दिनों तक आरक्षण विधेयक पर हंगामा मचे रहने के बाद आज तीसरे दिन विपक्ष सरकार को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, धर्मांतरण के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है.
रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दो दिनों तक आरक्षण विधेयक पर हंगामा मचे रहने के बाद आज तीसरे दिन विपक्ष सरकार को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, धर्मांतरण के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है.
विधानसभा में आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सवालों के जवाब देंगे. इसके अलावा 4 ध्यानाकर्षण की भी सूचना है. बता दें कि मंगलवार को सदन की कार्यवाही आरक्षण विधेयक को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हो रहे तकरार को लेकर कई बार स्थगित करनी पड़ी थी. अंत में जब हंगामा शांत नहीं हुआ तो आसंदी ने दिनभर के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी थी.
उधर दूसरी ओर सदन में सरकार को आरक्षण विधेयक पर घेरने के बाद अब भाजपा मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरने जा रही है.
आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर आज रायपुर के अंबेडकर चौक में भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री और सांसद दल दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक धरना देंगे. पार्टी आरक्षण का आधार बताए जा रहे क्वांटिफिएबल डाटा आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करेगी.