रायपुर शहर आने वाले दें ध्यान : कल इन मार्गों पर आवागमन रहेगा बाधित
आरक्षण को लेकर कल राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में कांग्रेस जनअधिकार महारैली करेगी।
रायपुर। आरक्षण को लेकर कल राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में कांग्रेस जनअधिकार महारैली करेगी। वहीं 3 जनवरी को आयोजित जन अधिकार महारैली कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोगों का सम्मिलित होना प्रस्तावित है इस दौरान आश्रम तिराहा से एनआईटी, टाटीबंध से एम्स एवं गोल चौक से साइंस कॉलेज की ओर मार्ग आम यातायात के लिए बाधित रहेगा।
उक्त जन अधिकार महारैली कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस द्वारा डायवर्सन प्लान बनाया गया है। जिनमें निम्नलिखित मार्गों पर सामान्य यातायात का आवागमन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगा-
01. आश्रम तिराहा से एनआईटी की ओर।
02. टाटीबंध चौक से एम्स की ओर।
03. शहीद युगल किशोर मार्ग गोल चौक रोहिणी पुरम से साइंस कॉलेज की ओर।
उपरोक्त मार्गों से होकर आवागमन करने वाले आम वाहन चालकों से अपील है कि जन अधिकार महारैली कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधाओ से बचने के लिए उपरोक्त मार्गों के अतिरिक्त वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर आवागमन करें।