December 23, 2024

ऑपरेशन गरूड़: 4 जिलों में सैकड़ों आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

0

रायपुर रेंज के जिला धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद एवं बलौदा बाजार में आरिफ एच शेख पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर के मार्गदर्शन में ”ऑपरेशन गरूड़” चलाया गया

1500x900_2374357-untitled-71-copy

रायपुर। रायपुर रेंज के जिला धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद एवं बलौदा बाजार में आरिफ एच शेख पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर के मार्गदर्शन में ”ऑपरेशन गरूड़” चलाया गया, जिसमें जिले के अधिक से अधिक बल को लगाकर एक अभियान के तहत स्थायी/गिरफ्तारी वारंट तामिली, फरार आरोपियों की गिफ्तारी सहित नववर्ष के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ/सट्टा एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया था। इस अभियान के तहत रायपुर रेंज पुलिस द्वारा कुल 521 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें 128 स्थायी वारंट, 224 गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई तथा आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, जुआ/सट्टा एक्ट एवं प्रतिबंधक धाराओं के तहत कुल 169 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। इस अभियान के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है।

इस अभियान के तहत जिला महासमुंद में कुल 137 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 50 स्थायी वारंट, 58 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया तथा जुआ एक्ट के तहत कुल 04 प्रकरण में 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 9,440/- रूपये जप्त किया गया, इसी प्रकार टाटा एस वाहन में परिवहन कर लायी जा रहीं मध्य-प्रदेश में निर्मित 135 लीटर (कीमत 2,00,000/- रूपये) सहित कुल 195 लीटर अवैध शराब कीमती 2.12 लाख रूपये जप्त कर कुल 11 प्रकरणों में 12 व्यक्तियों को एवं प्रतिबंधक धाराओं के तहत 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार जिला बलौदा बाजार में कुल 155 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 47 स्थायी वारंट, 96 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया तथा आपराधिक प्रकरण में फरार 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 59.160 लीटर अवैध शराब कीमती 1,25,000/- रूपये जप्त कर कुल 02 प्रकरणों में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिले में प्रतिबंधक धाराओं के तहत कुल 33 कार्यवाही कर 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ऑपरेशन गरूड़ के सफलता पूर्वक संचालन के लिये जिला धमतरी, गरियाबंद, महासमंुद एवं बलौदा बाजार के पुलिस अधीक्षकों सहित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी गई तथा भविष्य में भी इस प्रकार के ऑपरेशन चलाये जाने हेतु बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed