बिजली दर में बढ़ोतरी पर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने वीसीए चार्ज के नाम पर बिजली दरों में वृद्धि की निंदा करते हुए कहा कि बिजली बिल हाफ करने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार लगातार बिजली का बिल बढ़ाकर जनता के साथ अन्याय कर रही है
रायपुर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने वीसीए चार्ज के नाम पर बिजली दरों में वृद्धि की निंदा करते हुए कहा कि बिजली बिल हाफ करने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार लगातार बिजली का बिल बढ़ाकर जनता के साथ अन्याय कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत सरकार एनटीपीसी को सस्ता कोयला आपूर्ति नहीं करा पा रही इसलिए बिजली महंगी होती जा रही है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली के मामले में सरप्लस राज्य होने के बावजूद बिजली खरीदी का खर्च बढ़ने के नाम पर लगातार जिस तरीके से बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. अब जनता से प्रति यूनिट 1.10 रुपये अतिरिक्त वसूले जाएंगे. यह सरकार की लूट खसोट संस्कृति का प्रमाण है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. लेकिन जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से आम जनता के हितों पर कुठाराघात हो रहा है.
ईंधन की कीमत बढ़ने से हुई वृद्धि
वहीं बिजली में बिल वृद्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ईंधन की कीमतें बढ़ने से बिल में वृद्धि हुई है. बिजली बिल में वृद्धि के लिए भारत सरकार जिम्मेदार है. आम जनता पर भार पड़ रहा है. भारत सरकार एनटीपीसी को सस्ता कोयला आपूर्ति नहीं करा पा रही है, इसलिए बिजली महंगी होती जा रही है.