आरक्षण पर तकरार जारी, 3 जनवरी को राजधानी में कांग्रेस करेगी महारैली
छत्तीसगढ़ विधानसभा से पारित आरक्षण संशोधन विधेयक का मुद्दा गरमाया हुआ है
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा से पारित आरक्षण संशोधन विधेयक का मुद्दा गरमाया हुआ है। आरक्षण मुद्दे को लेकर राज्य सरकार और राजभवन के बीच टकराव जारी है। वहीं इस बीच आरक्षण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 3 जनवरी को राजधानी रायपुर में आरक्षण शंशोधन विधेयक को लेकर महारैली करेगी।
बता दें कि पिछले दिनों राज्यपाल ने सरकार से 10 बिंदुओं पर जवाब मांगा था। जिसका जवाब राज्य सरकार ने राजभवन को 10 बिंदुओं पर जवाब भेज दिया है। लेकिन अभी विधेयक को मंजूरी मिलेगी या नहीं इस पर संशय बना हुआ है, क्योंकि राज्यपाल सरकार के जवाब संतुष्ट होती हैं या नहीं इस पर निर्भर करता है।
आरक्षण मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जवाब भेज दिया गया है। अब राज्यपाल अनुसुइया उइके को संशोधन विधेयक पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर कर देना चाहिए। वहीं मामले में राज्यपाल ने बिलासपुर में कहा कि वह पहले जवाब परीक्षण करेंगी। इसके बाद विधेयक पर विचार करेंगी।