आरक्षण मुद्दे पर टकराव जारी, सरकार ने राज्यपाल के 10 सवालों का जवाब राजभवन भेजा
छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है। आरक्षण मुद्दे को लेकर राज्य सरकार और राजभवन के बीच टकराव जारी है। इस बीच आरक्षण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्यपाल के 10 सवालों का जवाब राजभवन भेज दिया है। आरक्षण संशोधन विधेयक पर बिल पर हस्ताक्षर को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजभवन जवाब भेजा गया है। सीएम बघेल ने कहा कि संविधान में ऐसी व्यवस्था नहीं है, फिर भी जवाब भेजे गए हैं। अब राज्यपाल को हस्ताक्षर करने में देरी नहीं करनी चाहिए।