स्वास्थ्य सचिव ने सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र, कोरोना से निपटने 27 को मॉक ड्रिल समेत अन्य तैयारियों के निर्देश
देश में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने दस्तक दे दी है।
रायपुर। देश में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस को लेकर देश अलर्ट है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आने वाले त्योहारों और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ और मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ भी कोरोना को लेकर पूरी तैयारी में है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को कल देर रात पत्र लिख है, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर कोरोना को लेकर आगाह किया है। उन्होंने कोरोना प्रोटोकाल की तैयारियों को लेकर 27 दिसंबर को मॉक ड्रील करने के निर्देश दिए हैं। देखिये पत्र-