सभी प्राइवेट स्कूलों को लेकर गाइडलाइन जारी, मास्क लगाना अनिवार्य, इन बच्चों को स्कूल ना भेजने की अपील
कोरोनावायरस के नए वेरिएंट को देखते हुए लोगों ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है
कोरोनावायरस के नए वेरिएंट को देखते हुए लोगों ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। गुजरात के राजकोट में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है। शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों को लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें बच्चों को स्कूल में मास्क लगाकर आना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही बच्चों को सर्दी-जुकाम होने की स्थिति में स्कूल ना भेजने की अपील की है।
बता दें कि देश में BF.7 सब-वेरिएंट के अब तक 5 केस पाए गए हैं. इनमें से तीन मामले गुजरात और दो केस ओडिशा के हैं. गुजरात में संक्रमित पाए गए मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और होम आइसोलेशन में हैं. राजकोट के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अभिभावकों से भी कहा है कि अगर बच्चे को बुखार या सर्दी-जुकाम के लक्षण हैं तो उसे स्कूल ना भेजें और आइसोलेशन में रखें. स्वस्थ होने के बाद ही स्कूल में भेजा जाए. बता दें कि ये फैसला राजकोट स्कूल एसोसिएशन का है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. एसोसिएशन का कहना है कि कोरोना के बढ़ते केसों के चलते एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फैसला लिया है।