December 23, 2024

जल जीवन मिशन के तहत कार्यादेश होने के बाद जो एजेंसी कार्य नहीं कर रहें है उन्हे तत्काल हटाएं – राजस्व मंत्री

0

रायपुर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने समर्थन मूल्य पर अब तक हुए धान खरीदी, चयनित गौठानों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) की स्थापना, जल जीवन मिशन की प्रगति, राजस्व प्रकरणों, अधोसंरचना सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में पूर्ण करने तथा कार्यादेश होने के बाद जो एजेंसी कार्य नहीं कर रहें है उन्हे तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

मंत्री अग्रवाल ने बिजली विभाग के अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी से सूची लेकर ऐसे सभी स्कूल परिसर जहां ट्रान्सफॉर्मर स्थित है उन्हे अन्यत्र शिफ्ट करने को कहा। उन्होंने हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण क्षेत्रीय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थित करने तथा पेंड्रा में स्थित सिंचाई विभाग के पुराने रेस्ट हाउस एवं वन विभाग के इंदिरा उद्यान का नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण एवं रख-रखाव के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 6 जिलों का गठन किया गया है, जिसमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहला जिला है, हमें संतुष्टि है कि जिले में काफी विकास कार्य हुए है विकास कार्याे में और भी तेजी लाने की आवश्यकता है, इसके लिए अमले की पूर्ति एवं अन्य कमियों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों द्वारा किए गए घोषणा के कार्यों को प्राथमिकता में लेते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बैठाकर जिले के विकास में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग को कार्य करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर अब तक 10103 किसानों से 48110 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है तथा 9895 किसानों को 96 करोड़ 97 लाख रूपए का भुगतान हो चुका है। उपार्जन केंद्रों से 35 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। रीपा के तहत धनौली में कोदो कुटकी प्रसंस्करण एवं वनोपज संग्रहण, पतरकोनी में मसाला, नमकीन, मिक्चर, सोनबचरवार में स्टेशनरी एवं पूजन सामग्री, बारीउमराव में सीएलसी ईट एवं फ्लाई एश ब्रिक्स, डोंगरिया में दाल मिल और बंसीताल गौठान में ऑयल मिल इकाइयों की स्थापना के लिए कार्य प्रारंभ हो गया है। जिले में 146 गौठानों से सम्बद्ध 5339 हितग्राहियों से अब तक 1.65 लाख क्विंटल गोबर खरीदी कर 3.36 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। गौठानों में 2.97 लाख क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कर 2.09 लाख रूपए की बिक्री की गई है

बैठक में बताया गया कि जिले में 845 शासकीय तथा 118 निजी स्कूल संचालित है, जहां 68 हजार 999 बच्चे अध्ययनरत है। सभी पात्र विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक, गणवेश, सरस्वती सायकल योजना एवं मध्यान भोजन से लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में 838 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। इन केंद्रों में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत पंचायतों के सहयोग से सभी बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। जिले में 84 आश्रम-छात्रावास संचालित है, जहां 5600 बच्चे निवासरत है। मुख्यमंत्री के घोषणा के तहत जिले में 60 देवगुड़ी निर्माण प्रक्रिया में है। इनमें 41 मरवाही, 14 पेंड्रा तथा 5 गौरेला ब्लॉक में शामिल है। सौर सुजला योजना के तहत 70 गौठानों तथा 119 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। राजस्व विभाग द्वारा विवादित एवं अविवादित नामांतरण, बटवारा तथा नक्शा नवीकरण का कार्य किया जा रहा है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग द्वारा धान के बदले उद्यानिकी फसलों के लिए प्रेरित किया गया है तथा गौठानों में सामुदायिक बाड़ी विकास से समूह की महिलाओं को जोड़ा गया है। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
बैठक में विधायक डॉ. केके ध्रुव, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते, राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरेला गंगोत्री राठौर, जनपद अध्यक्ष गौरेला ममता पैकरा, जनपद अध्यक्ष मरवाही प्रताप सिंह मरावी, सरपंच सेमरा गजमती भानू, मनोज गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय किरण, वनमंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर बीसी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खूंटे सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed