December 24, 2024

छत्तीसगढ़ में होने जा रहा आखिल भारतीय ऐतिहासिक आयोजन होगी राज्य के संस्कृति, पर्यटन व योजनाओं की प्रसारिता

0

34वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट एवं प्रथम आख़िल भारतीय महिला क्रिकेट स्पर्धा का भव्य शुभारंभ 21 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है ।

IMG-20221216-WA0008

रायपुर – 34वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट एवं प्रथम आख़िल भारतीय महिला क्रिकेट स्पर्धा का भव्य शुभारंभ 21 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है । 34वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता उद्धघाटन समारोह के साथ शुरू होगी और 21 दिसंबर को अविस्मरणीय समारोह के साथ आरम्भ होकर दिनांक 28 दिसम्बर 2022 को ग्रैंड फिनाले के साथ पुरस्कार वितरण व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगी ।

राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के डेट डिक्लेयरेशन (तिथि उदघोषणा) प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषित किया है, तथा माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के  मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी जी के द्वारा ब्रोशर रिलीज करते हुए उक्त आयोजन के सफलता की शुभकामना दी। दिनांक 21 दिसम्बर को भव्य शुभारंभ माननीय न्यायमूर्तिगणों, मंत्रीगणों  विशिष्ट अतिथि गणों के सानिध्य व 24 उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के टीम  व अधिवक्ताओं तथा आमन्त्रित जनों की उपस्थिति में सम्पन्न होना निश्चित हुआ है ।

राज्य में आयोजित उक्त आयोजन के द्वारा अतिथिगणों को छत्तीसगढ़ के पर्यटन, लोककला एवं संस्कृति आदि से अवगत करवाने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। प्रतियोगिता के स्वागत समारोह में अखिल नृत्य प्रदर्शित करेंगी। इस प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण रूप से सुप्रीम कोर्ट, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, उडिसा, औरंगाबाद, प्रयागराज, इंदौर, लखनउ, जबलपुर ,आंध्र प्रदेश , तेलंगाना, ग्वालियर, तमिलनाडु, नागपुर, गोआ, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आदि  की टीमें शिरकत करेंगी ।

आई.सी.सी. के नियमों के तहत खेले जायेंगे प्रत्येक मैच जो कि 35-35ओवर के होंगे एवं फाइनल मैच 40 ओवर का होगा। इस प्रतियोगिता के लीग मैचों की शुरुवात 22 दिसंबर से होगी जो कि 24 दिसंबर तक खेले जायेंगे, जिसके पश्चात दिनांक 25 दिसंबर को विश्राम दिवस रखा गया है। इस प्रतियोगिता में 26 दिसंबर को चारों क्वाटर फाइनल मैच खेले जायेंगे प्रतियोगिता के सेमीफाईनल मैच दिसंबर को खेला जायेगा एवं फाइनल मैच 28 दिसंबर को खेला जावेगा। इस प्रतियोगिता में होने वाले लीग मैच व क्नॉक आउट व फिनाले हेतु छ.ग. के अंर्तराष्ट्रिय क्रिकेट स्टेडियम, RDCA ग्राउंड, डब्लू.आर. एस. रेलवे सेकरसा स्टेडिम, कांगेर वैली स्पोर्ट्स ग्राउंड, शंकराचार्य कालेज ग्राउंड, रियाज़ अकेडमी नचरानी डबल ग्राउंड्स , मंडी ग्राउंड, CSEB ग्राउंड, हीरा ग्रुप ग्राउंड वी आई पी रोड व सिलतरा के अलावा, भिलाई के सेक्टर-1, सेक्टर-10 , कल्याण कॉलेज ग्राउंड, दुर्ग के पोटिया व पंडित रविशंकर शुल्क स्टेडियम के साथ ही धमतरी, सिमगा के टर्फ मैदानों में अंतराष्ट्रीय स्तर के नियमों के अनुसार सीजन( लेदर) बॉल से मैच खेला जायेगा।

उक्त समस्त आयोजन को छत्तीसगढ़ स्टेट किकेट संघ, रायपुर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उक्त आयोजन के रात्रिकालीन इवेंट्स में ए टी ग्लिटज एंड ग्लैम नाईट के नाम से आठों रात्रि मनोरंजक, रंगारंग कार्यक्रम होंगे जिनमें, छत्तीसगढ़ लोक कला प्रस्तुति के साथ, काव्य मंच, तंबोला, सुरमयी गीतों की शाम, सुर साज के आयोजन होंगे साथ ही विधिक जागरूकता हेतु जन जन के सहयोग हेतु विभिन्न विषयों पर लीगल सेमिनार होंगे । उपरोक्त प्रतियोगिता में 400 अधिवक्ता खिलाड़ी शिरकत करेंगे । आयोजन में प्रथम मर्तबा महिला अधिवक्ताओं के क्रिकेट स्पर्धा को जोड़ा जा रहा है जिसमें संभावित रूप से सुप्रीम कोर्ट, कर्नाटक, नागपुर, मुम्बई, छत्तीसगढ़ आदि की टीम इतिहास बनाने पहली बार उतरने की संभावना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed