बीजेपी की प्रेस वार्ता में पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने कोंग्रेस पर कसा तंज, कहा- 4 साल लूट, हत्या, चोरी, भ्रष्टाचार घटनाओं से भरा
छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूरे होने पर बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रेस वार्ता में कोंग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार किया हैं.
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूरे होने पर बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रेस वार्ता में कोंग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार किया हैं. इस दौरान प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री केदार कश्यप, मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक पुन्नू लाल मौजूद रहे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि-छत्तीसगढ़ सरकार 4 साल छत्तीसगढ़ के लूट, हत्या, चोरी, भ्रष्टाचार घटनाओं से भरा हुआ है. देशभर में जितनी बदनामी हुई है छत्तीसगढ़ का सर झुक गया है. भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लोग सर गर्व से ऊंचा हो जाता था. बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल को स्वर्णिम बताया हुए कहा सन् 2000 में जब कांग्रेस सरकार थी उसके बाद अब जब सरकार चला रही है राजनीतिक हत्याएं हो रही है, गौरव का विषय नहीं है गर्त में ले जाने का विषय है कलेक्टर और अधिकारियों की रेट तय किया जाता है दुनिया में कहीं भी ऐसी सरकार नहीं देखी।
पूरे देशभर में दुष्कर्म के मामले पर छत्तीसगढ़ सरकार छठवें नंबर पर है, डकैती पर पांचवे नंबर स्थान है, हत्या के मामले पर तीसरे स्थान पर हैं. पिछले 4 साल में 19 हजार से अधिक लोगों ने आत्महत्या की है. किसानों ने बड़ी संख्या में आत्महत्या की, सरकार ने 36 में से 35 वादे पूरे कर लिए हैं तो आखिर लोग क्यों आंदोलन कर रहे सरकार ये बताए।