December 23, 2024

आज परम् जीवन फाउंडेशन का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया

0

आज दिनांक 4 दिसंबर को परम् जीवन फाउंडेशन का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया।

IMG-20221204-WA0000

रायपुर – आज परम् जीवन फाउंडेशन का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया।
परम् जीवन फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य परम् जीवन की प्राप्ति जिससे परम शांति आनंद निर्भरता और मानसिक स्वतंत्रता आ जाती है और व्यक्ति अपना जीवन सार्थक महसूस करता है । फाऊंडेशन के कमल विहार स्थित केंद्र में प्रतिदिन योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास प्रशिक्षित योगाचार्य द्वारा प्रतिदिन सुबह 7 बजे कराया जाता है।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे “परम् जीवन योग”
द्वारा मन की उलझनों से मुक्ति और आत्मज्ञान के लिए विशेष साधना कराया जाता है।
आज स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जन-जागरूकता के लिए सायकल रैली का आयोजन किया गया।
डायबिटीज और कमर दर्द के मरीजों के लिए विशेष योगासन कराए गए ।
इसके बाद एन एच एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 150 मरीजों का निशुल्क रक्त संबंधित जांच , ई सी जी ,चिकित्सा परामर्श के साथ साथ जरूरत मंद लोगो को निशुल्क ग्लुगोमीटर भी दी गईं |
इस कैंप में डॉ. तरुण मिश्रा, डॉ. जिनेश जैन, डॉ. दुष्यंत चौहान और डॉ. एच पी सिन्हा द्वारा अपनी सेवाए दी गई |
इसके बाद परम् जीवन योग का ध्यान कराया गया इसके बाद डॉ. तरुण मिश्रा द्वारा मधुमेह के कारण एवं उपचार पर उपयोगी व्याख्यान दिया गया।
अंत में दीपक गुणवंत व्यास एवं टीम द्वारा सुमधुर भजन की प्रस्तुति में समां बांध दिया। संपूर्ण जानकारी संस्था के संस्थापक डॉक्टर एच पी सिन्हा जी के द्वारा दिया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed