बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदेभारत ट्रेन 11 से
बिलासपुर जोन के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है।
रायपुर। बिलासपुर जोन के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदेभारत ट्रेन शुरू होगी। मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर से बिलासपुर से नागपुर के बीच सप्ताह में 6 दिन वंदेभारत ट्रेन चलाई जाएगी। वंदेभारत ट्रेन के बिलासपुर से नागपुर के बीच केवल तीन ही स्टॉपेज रहेंगे। वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज रायपुर, दु्र्ग और गोंदिया में होगा। वंदेभारत ट्रेन 412 किमी की दूरी मात्र 5.30 घंटे में तय करेगी।