बड़ी खबर : ईडी द्वारा सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई, हम इसके ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ेंगे- सीएम भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उप सचिव सौम्या चौरसिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उप सचिव सौम्या चौरसिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है, “जैसा कि मैं कहता रहा हूं, ईडी द्वारा मेरी उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई है। हम इसके ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ेंगे
बता दें कि शुक्रवार को ईडी ने कार्रवाई करते हुए राज्यप्रशासनिक अधिकारी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। ईडी ने न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में सौम्य चौरसिया को पेश किया। ईडी ने सौम्या को लेकर 10 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने चार दिन की रिमांड को मंजूरी दी है। अब सौम्या चौरसिया की अगली पेशी 6 दिसंबर को की जाएगी।