( बड़ी खबर ) मरवाही उपचुनाव के पहले अमित जोगी को झटका, उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने किया जाति प्रमाण पत्र निरस्त, नामांकन हुआ खारिज
पेण्ड्रा : मरवाही उपचुनाव के पहले अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त हो गया है।उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने नामांकन की जाँच के दौरान अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है। जाति प्रमाण पत्र के निरस्त होने की वजह से नामांकन की जांच के बाद अधिकारी ने निर्णय सुनाया. जांच के दौरान अमित जोगी के साथ संत राम नेताम कार्यालय में मौजूद थे।जांच के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर केके ध्रुव, भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी रितु पेन्द्रम, समेत सभी प्रत्याशी का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है।