प्रदेश में ठंड का असर होगा कम, न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोत्तरी ..
राजधानी में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। वहीं अब इस हफ्ते बढ़ती ठिठुरन से लोगोें को थोड़ी राहत मिलेगी
राजधानी में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। वहीं अब इस हफ्ते बढ़ती ठिठुरन से लोगोें को थोड़ी राहत मिलेगी। अगले चार दिन में पांच डिग्री तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं को पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा। इसके कारण ठंड में थोड़ी कमी आएगी। मंगलवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। अंबिकापुर, पेंड्रारोड, कवर्धा में शीतलहर के हालात है। वहीं इस साल नवंबर में ठंड काफी अच्छी रही। बीते सोमवार को पिछले नौ वर्षों में रायपुर सबसे ठंडा रहा।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके चलते क्षोभ मंडल के निम्न स्तर पर हल्की नमी आ रही है। एक पश्चिमी विक्षोभ एक दिसंबर को जम्मू कश्मीर को प्रभावित कर सकता है। इसके कारण ही उत्तर से आने वाली ठंडी हवा प्रभावित होगी