एसएसपी ने आरक्षक को किया निलंबित, बुजुर्ग की पिटाई के बाद दुखी बेटे ने की थी खुदखुशी
बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बिल्हा थाने में पदस्थ आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
बिलासपुर। बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बिल्हा थाने में पदस्थ आरक्षक को निलंबित कर दिया है। आदेश के मुताबिक आरक्षक रूपलाल चंद्रा पर आरोप था की उसने युवक के पिता की बेवजह पिटाई की थी। जिसके बाद दुखी होकर युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर ख़ुदकुशी कर ली थी।
घटना के बाद ग्रामीणों ने बिल्हा थाना का घेराव कर दोषी आरक्षक पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। मामले के तूल पकड़ने के बाद एसएसपी पारुल माथुर ने लापरवाही बरतने पर आरक्षक रूपलाल चंद्रा को लाइन अटैच कर दिया है।