December 23, 2024

मुख्यमंत्री कल से रहेंगे भानुप्रतापपुर दौरे पर, 8 चुनावी सभा व रोड शो में होंगे शामिल

0

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 नवंबर को कोडेकुर्सी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार (चारामा) में चुनावी सभा लेंगे।

Bhupesh-Baghel-1

कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 नवंबर को कोडेकुर्सी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार (चारामा) में चुनावी सभा लेंगे। इसके बाद 1 नवंबर को मुख्यमंत्री दुर्गुकोंदल में जनसभा और चारामा में सभा के बाद रोड शो में शामिल होंगे। प्रचार के अंतिम दिन 3 नवंबर को सीएम बघेल कोरर एवं लखनपुरी में सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस दौरान रोड शो सहित 08 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed